Post by relatedRelated post
नई दिल्ली। फर्जी राशनकार्ड के जरिए राशन की दुकानों से अनाज लेने वालों हो जाएं सावधान, सरकार ने देश की सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम) में बड़े बदलाव का संकेत दिया है। इसके तहत पुरानी व्यवस्था को बदलकर आम आदमी के लिए नई व्यवस्थाएं शुरू करने जा रही है। सरकार अब एक ऐसी व्यवस्था बनाने जा रही है, जिसके तहत पूरे देश में एक ही राशन कार्ड का इस्तेमाल होगा। आधार कार्ड की तरह राशन कार्ड के लिए एक विशिष्ट (यूनिक) पहचान नंबर जारी करने जा रही है। इस व्यवस्था के बाद फर्जी राशन कार्ड बनाने वालों पर लगाम लगेगी।
केन्द्रीय व्यवस्था के तहत एक ऑनलाइन एकीकृत (इंटेग्रेटेड) सिस्टम बनाया जाएगा। इस सिस्टम में राशन कार्ड का डेटा स्टोर होगा। इसका नाम ‘इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट आॅफ पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम नेटवर्क’ (आईएमपीडीएसएन) होगा। इसके बाद अगर कोई व्यक्ति देश में कहीं भी फर्जी राशन कार्ड बनवाने की कोशिश करेगा तो वह पकड़ में आ जाएगा। इस सिस्टम का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि लाभार्थी पूरे देश में कहीं भी किसी भी राशन की दुकान से सब्सिडी वाला अनाज ले सकेंगे। फिलहाल देश के सिर्फ चार राज्यों राजस्थान, हरियाणा, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में ही यह सुविधा है, जिसके तहत एक राज्य के लाभार्थी दूसरे राज्य के राशन की दुकान से अनाज खरीद सकते हैं।