Post by relatedRelated post
लोहरदगा: झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) नक्सली संगठन के रीजनल कमांडर मनजीत साहू उर्फ मनजीत जी ने मंगलवार सुबह लोहरदगा पुलिस ऑफिस में सरेंडर कर दिया. गर्वमेंट ने मनजीत पर 15 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था. सरेंडर कर पुलिस ने मंजीत को 15 लाख रुपए का चेक सौंपा. लोहरदगा व गुमला जिले के विभिन्न थाना में मनजीत के खिलाफ 11 मामले दर्ज हैं.
मनजीत ने डीआइजी एबी होमकर, डीसी विनोद कुमार, एसपी राजकुमार लकड़ा की उपस्थिति में सरेंडर किया. मनजीत झारखंड पुलिस के नक्सली सरेंडर पॉलिसी नई दिशा से प्रेरित होकर मुख्यधारा से जुड़ा है. मनजीत ने बताया कि घर की खराब आर्थिक स्थिति की वजह से वह सबसे पहले वर्ष 2004 में भाकपा माओवादी संगठन से जुड़ा.वह संजय यादव के दस्ते में शामिल हाेकर सरकार विरोधी काम करता था. संजय ने वर्ष 2007 में भाकपा माओवादी संगठन को छोड़ जेजेएमपी नक्सली संगठन बनाया तो उसमें मनजीत शामिल हो गया.
रीजनल कमांडर का पोस्ट
पुलिस जेजेएमपी का रीजनल कमांडर विकास को अरेस्ट कर ली. इसके बाद मनजीत को रीजनल कमांडर का पोस्ट मिला. मनजीत रीजनल कमांडर रहकर अब तक कई अपराधिक कार्यों को अंजाम दिया है. नौंवी क्लास तक पढ़ा मंजीत को नक्सली सरेंडर पॉलिसी नई दिशा के बारे में पता चला तो उसने इससे प्रेरित होकर सरेंडर की सोचा.