Post by relatedRelated post
गोविंदपुर: सिंदरी विधानसभा यूथ कांग्रेस कमेटी ने कोडरमा के कांग्रेस जिलाध्यक्ष शंकर यादव की मर्डर के विरोध में गुरूवार को गोविंदपुर में कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च ऊपर बाजार से लाल बाजार तक निकाला गया. नुक्कड़ सभा भी हुई. प्सभा को संबोधित करते हुए यूख कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिजीत राय ने कहा कि कोडरमा जिला अध्यक्ष शंकर यादव का मर्डर सरकारी विफलता का परिणाम है. राज्य में अपराधियों का बोलबाला है. कानून व्यवस्था बनाये रखने में सरकार विफल साबित हो रही है.मामले की सीबीआइ जांच होनी चाहिए. प्रदेश सचिव कुमार गौरव उर्फ सोनू सिंह ने कहा कि अगर पुलिस गंभीर होती तो शंकर याादव की जान नहीं जाती है. मामले की जांच पुलिस से संभव नहीं है. स्टेट के बाहर की एजेंसी मर्डर केस की जांच करें.
Share on:
WhatsApp