कोडरमा: कोडरमा जिले के चंदवारा थाना क्षेत्र के मदनगुंडी गांव में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. बेटी की लव मैरेज से नाराज परिजनों ने मर्डर कर दी है. परिवार के लोग मंगलवार की सुबह शव को चुपके से जलाने की तैयारी में थे. मौके पर पहुंची पुलिस लड़की के माता-पिता व चाचा-चाची को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस के समक्ष लड़की के पिता ने यह स्वीकार किया कि उन्होंने ही गलाघोंट कर बेटी की मर्डर की है.
प्रेमी जोड़े ने 10 दिन पहले गांव से भागकर की थी मैरेज
किसुन साव की बेटी सोनी कुमारी (18) और महेंद्र शर्मा के बेटे प्रदीप शर्मा का लव अफेयर चल रहा था. दोनों 10 दिनों पूर्व वे गांव से भागकर राजस्थान में मंदिर में जाकर शादी कर ली. दोनों के परिजनों ने पुलिस इसकी को कोई सूचना नहीं दी थी. शादी के बाद 25 मार्च रविवार को सोनी और प्रदीप गांव आकर दोनों अपने-अपने घर चले गये. इसके बाद सोनी के परिजनों ने पंचायत में इसकी शिकायत की तो मंगलवार को पंचायत बैठने की तिथि घोषित की गयी. सोनी के नाराज परिजनों ने बीती रात उस पर दबाव बनाया कि वो शादी करने की बात से मुकर जाये लेकिन सोनी नहीं मानी. परिजन गुस्से में सोनी की गला दबाकर रात में ही हत्या कर दी.
कड़ाई से पूछताछ में हुआ खुलासा
परिजन चुपके से मंगलवार की सुबह शव को लेकर शमशान घाट पहुंच जलाने की तैयारी करने लगे. गांव से ही किसी ने पुलिस को सोनी के मर्डर की सूचना दे दी. पुलिस शमशान पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस परिजनों को अरेस्ट कर थाने ले आयी. पुलिस की सख्ती से पूछताछ के बाद सोनी के पिता किसुन साव ने स्वीकार किया कि प्रेम विवाह से नाराज उन्होंने बेटी की मर्डर कर दी है.
एसपी शिवानी तिवारी ने बताया कि ऑनर किलिंग में मर्डर की बात सामने आयी है. परिजन चाहते थे कि लड़की शादी की बात से इंकार कर दे. लड़की नहीं मानी तो परिजनों ने ही उसकी मर्डर कर दी. लड़की के पिता किसुन साव, मां दुलारी देवी, चाचा सीताराम साव और चाची पार्वती देवी उर्फ कोयली देवी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. सोनी के चाचा सीताराम साव ने पुलिस को बताया कि उसने लड़की के पैर पकड़ रखे थे और पिता किसुन गला दबा रहे थे. लड़की की मां ने मुंह पर तकिया दबा रखा था.