श्रीनगर में कश्मीरी अखबार के संपादक की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या की, हमले में 2 सुरक्षाकर्मी भी मारे गए
श्रीनगर: आतंकियों ने राइजिंग कश्मीर अखबार के एडीटर शुजात बुखारी की गुरुवार शाम गोली मारकर मर्डर कर दी. श्रीनगर लाल चौक के पास शाम सवा सात बजे हुए हमले में बुखारी के दो बॉडीगार्ड की भी मौत हो गयी है. हमले में एक नागरिक भी घायल हुआ है. होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह, जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुजात बुखारी की मर्डर निंदा करते हुए शोक जताया है. होम मिनिस्टर राजनाथ ने कहा है कि बुखारी निडर पत्रकार थे, उनकी हत्या कायरता का परिचय है.
जम्मू-कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद ने बताया कि हमला इफ्तार के वक्त हुआ. बुखारी अपने प्रेस एन्क्लेव स्थित दफ्तर से बाहर निकले थे और कार में सवार होने जा रहे थे. इसी दौरान बाइक पर आये तीन तीन आतंकियों ने उन पर और सुरक्षाकर्मियों पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं.सीएम महबूबा मुफ्ती ने बुखारी के परिजनों से मुलाकात की. सीएम ने कहा कि ईद से एक दिन पहले आतंकियों का गंदा चेहरा सामने आया है.नेशनल कॉन्फ्रेंस लीडर उमर अब्दुल्ला ने कहा कि बुखारी ने अपना कर्तव्य निभाते हुए जान दी. उनकी हत्या कायराना हरकत है.राहुल ने ट्वीट किया है कि शुजात बुखारी की हत्या की खबर सुनकर स्तब्ध हूं. वे काफी हिम्मत वाले थे. बुखारी जम्मू-कश्मीर में न्याय और शांति के लिए निडरता से लड़े.