Post by relatedRelated post
-
December 19, 2022
18 से 25 दिसंबर, श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान गंगा यज्ञ
-
December 19, 2022
स्व. बिनोद बिहारी महतो की 31वीं पुण्यतिथि पर कार्यक्रम
-
December 19, 2022
धनबाद : उपायुक्त ने की शिक्षा व कल्याण विभाग की समीक्षा
-
आतंकियों ने पुलवामा से अगवा किए जवान औरंगजेब की हत्या की, शव बरामद
श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को आतंकियों ने छुट्टी पर ईद मनाने घर जा रहे आर्मी जवान औरंगजेब को किडनैप कर मार डाला. औरंगजेब 44 आरआर के उसी दस्ते का हिस्सा थे, जिसने मेजर शुक्ला के नेतृत्व में हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी समीर बट उर्फ समीर टाइगर को द्रबगाम पुलवामा में 30 अप्रैल 2018 को हुई मुठभेड़ में मार गिराया था. बुरहान वानी के बाद समीर को पोस्टर ब्वॉय के रूप में पेश किया गया था.
औरंगजेब जम्मू संभाग के जिला पुंछ अंतर्गत कसबलारी, मेंढर के निवासी थे. शादीमर्ग (पुलवामा) में स्थित सेना की 44 आरआर के जवानों ने सुबह लगभग नौ बजे अपने शिविर के बाहर एक सूमो टैक्सी पर अपने साथी औरंगजेब को बिठाया. शोपियां से कुछ दूरी पर स्थित कलमपोरा में आतंकियों ने सूमो टैक्सी को रोक उसमें से औरंगजेब को अपने साथ ले गये. औरंगजेब को गोलियों से छलनी पार्थिव शरीर पुलवामा जिले के गुस्सू इलाके में देर रात मिला है.
पुलिसकर्मी भी किडनैप
आतंकियों ने पुलवामा के नौपोरा पाइन इलाके में अपने घर छुट्टी पर आये पुलिसकर्मी को बुधवार देर रात किडनैप कर लिया है.पुलिसकर्मी की पहचान इफ्हाक अहमद के रूप में हुई है. सुरक्षाबलों ने आतंकियों और पुलिसकर्मी की तलाश में सघन अभियान चलाया है.