नई दिल्ली। राहुल गांधी पार्टी अध्यक्ष, भाजपा हमेशा से उनकी काबलियत पर सवाल उठाती रही है, लेकिन कांग्रेस के ही नेताओं ने उनके फैसलों पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है। ताजा घटना में उनके एक प्रस्ताव को कर्नाटक की प्रदेश कांग्रेस यूनिट ने मानने से इनकार कर दिया है। राहुल गांधी अपने परिवार के दो करीबी सैम पैत्रोदा और पार्टी महासचिव जनार्दन द्विवेदी को बिना किसी आफत के राज्यसभा में भेजना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया से कहा था कि वे इन दोनों को अपने राज्य से राज्यसभा भेजने का रास्ता साफ करें, लेकिन अब खबर है कि प्रदेश कांग्रेस यूनिट ने उनके इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया है।
गांधी परिवार के करीबी रहे सैम पैत्रोदा और जनार्दन द्विवेदी को राज्यसभा में भेजने के कांग्रेस अध्यक्ष के प्रस्ताव को कर्नाटक कांग्रेस यूनिट ने मानने से मना कर दिया है। कर्नाटक राज्य यूनिट ने पार्टी अध्यक्ष के इस प्रस्ताव को मानने से इनकार कर दिया। उन्होंने इस संबंध में अपनी सफाई दी कि कुछ महीनों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले यहां से किसी बाहरी शख्स को राज्यसभा में नहीं भेजा जा सकता। कर्नाटक कांग्रेस की ओर से दोनों को राज्यसभा भेजने का मार्ग प्रशस्त करने से मना किए जाने पर अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात कांग्रेस से गुजारिश की है। अब खबरें हैं कि गुजरात से कांग्रेस 2 लोगों को ही राज्यसभा भेज सकती है। ऐसे में पैत्रोदा और द्विवेदी में से कोई एक और दूसरा शख्स गुजरात से राज्य कांग्रेस यूनिट अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी हो सकते हैं, जिन्हें राज्यसभा भेजा जाएगा। ऐसी सूरत में भी पैत्रोदा और द्विवेदी में से किसी एक को ही मौका मिल पाएगा।