धनबाद: धनबाद रेल डिवीजन में आरपीएफ जवानों के लिए 100 बेड का बैरक बन रहा है. बैरक का निर्माण हील कॉलोनी स्थित कटपुल के निकट हो रही है. नया बैरक तीन से चार माह के अंदर बनकर तैयार हो जायेगा. जवानों के लिएबैरक में सभी सुविधाएं होगा. बैरक को स्टेशन के निकट बनाया जा रहा है जिससे एक आवाज में सभी जवान तुरंत उपस्थित हो सके.
कटपुल के दायां तरफ बहुत पहले लोको ट्रेनिंग सेंटर हुआ करता था. यह पिछले कई सालों से यह बंद पड़ा था. आरपीएफ के बैरक के लिए इसी भवन का मॉडनाइजेशन किया जा रहा है. बगल मे एक नया भवन भी बनाया जा रहा है. नये भवन में 100 बैड के बैरक सुविधाओं से सुसज्जित होगा. बैरक में चार बड़े हॉल, पांच-छह बड़े कमरा, वाशरूम की व्यवस्था के साथ ही ऑफसर के लिए अलग से कमरा होगी. बैरक में एक बड़ा मनोरंजन हॉल, डायनिंग हॉल, एक बड़ा जीम, वाटर कुलर, और सभी जवान को एक एक स्टडी टेबल दिया जायेगा. वाटर गिजर के लिए सौर ऊर्जा का प्रयोग किया जायेगा. जवानें को खेलने के लिए वॉलीबॉल कोर्ट बनाया जायेगा. बैरक वाइ फाइ सुविधा से लैस होगा.धनबाद रेल डिविजन में कुल 938 आरपीएफ जवान है. धनबाद में लगभग 350 जवान की तैनाती है. अभी आरपीएफ के पास दो छोटे छोटे बैरक है जहां कोई सुविधा नहीं है. नया बैरक बनने के बाद एक साथ सौ जवान रह पायेंगे और उन्हें सभी तरह की सुविधा मुहैया करवाया जायेगा. वहीं रेलवे बोर्ड के गाइड लाइन के अनुसार अब जवान को रहने, खाने के साथ अन्य सुविधा भी दिया जायेगा.