Post by relatedRelated post
JBCCI : दीपावली से पहले आ गयी खुशखबरी, हो गया 10वां वेतन समझौता, कोयलाकर्मियों को मिलेंगे 40 हजार रुपये एडवांस. 10वें वेतन समझौते पर सहमति बनने में 10 महीने लगे. इसके लिए 10 कमेटियां बनीं और 10 बार प्रबंधन और यूनियन के बीच बैठक हुई. इससे पहले, देश की राजधानी में होनेवाली बैठक से पहले वेज बोर्ड समझौता समेत 31 सूत्री मांगों के समर्थन में भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) ने सीसीएल के महाप्रबंधक के कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया.संघ ने मांग की थी कि बीएमएस से संबद्ध सीसीएल सीकेएस ने तीनों एरिया में 10वां वेतन समझौता जल्द से जल्द किया जाये. इतना ही नहीं, वेज बोर्ड समझौता सहित 31 सूत्री मांगों को भी पूरा करने की मांग की गयी है. इससे पहले उम्मीद जतायी गयी थी कि जेबीसीसीआई की 10वीं बैठक में 10वें वेज बोर्ड पर हस्ताक्षर हो जायेगा.
Share on:
WhatsApp