सभी यात्रियों को मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना अनिवार्य
बिना मास्क वाले पैसेंजर्स को यात्रा की अनुमति नहीं दी जायेगी। यात्रा से कम से कम एक घंटे पहले स्टेशन पहुंचना होगा। सभी पैसेंजर्स की स्क्रीनिंग होगी जिसमें समय लगेगा। जिन पैसेंजर्स में कोरोना के लक्षण नहीं होंगे उन्हें ही यात्रा की अनुमति मिलेगी। सभी यात्रियों के लिए मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना अनिवार्य होगा। यह एप आपको को
रोना के बारे में आगाह करता है। इसके बिना बोर्डिंग नहीं मिलेगी। कंफर्म टिकट यात्री ही स्पेशल ट्रेनों में कर सफर कर सकेंगे। ट्रेन में कंबल और चादर की सुविधा यात्रियों को नहीं मिलेगी। सफर के रास्ते में खाने-पीने का कोई सामान नहीं मिलेगा।
स्पेशल ट्रेन के नाम से चलेंगी। ये ट्रेनें हर स्टॉपेज पर नहीं रुकेगी
सभी ट्रेनें ट्रेनें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना होंगी। इन ट्रेनों का कोई नंबर नहीं होगा, स्पेशल ट्रेन के नाम से चलेंगी। ये ट्रेनें हर स्टॉपेज पर नहीं, हावड़ा जाने वाली ट्रेन आसनसोल, धनबाद, पारसनाथ, गया, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय), प्रयागराज जंक्शन और कानपुर सेंट्रल में रुकेगी। इन स्टेशनों पर पैसेंजरचढ़ और उतर सकेंगे। इन 15 ट्रेनों में से अधिकांश ट्रेनें रोज चलेंगी जबकि कुछ सप्ताह में तीन दिन, कुछ दो दिन और कुछ केवल एक दिन चलेंगी। हावड़ा, पटना, डिब्रूगढ़, जम्मू तवी, मुंबई, अहमदाबाद, भुवनेश्वर और बेंगलूर के लिए रोज स्पेशल एसी ट्रेन चलेगी। अगरतला के लिए हफ्ते में एक दिन यह ट्रेन चलेगी। इंडियन रेलवे आज शाम चार बजे से ट्रेन टिकट की बुकिंग शुरू कर दिया है। मंगलवार 12 मई से राजधानी दिल्ली से 15 स्पेशल ट्रेन चलेंगी।यह भी
पढ़ें: झारखंड में COVID19 से 50 फीसदी से ज्यादा मरीज हुए ठीक, चार जिला संक्रमण से हुआ मुक्त
आइआरसीटीसी की वेबसाइट साइट क्रैश
आईआरसीटीसी की वेबसाइट से शाम चार बजे इन ट्रेनों के लिए टिकट बुकिंग शुरू हुई लेकिन भारी ट्रैफिक के कारण क्रैशवेबसाइट के क्रैश होने से बुकिंग नहीं हो पा रही है। जिससे लोग परेशान हुए।आईआरसीटीसी को बुकिंग रोकनी पड़ी। अब संशय इस बात का है कि जब बुकिंग ही नहीं हो पाई है तो फिर ट्रेनें चल कैसे पायेंगी।हालांकि रेल मिनिस्टरी ने ट्वीट कर कहा है कि थोड़ी देर बाद फिर से बुकिंग शुरू हो जायेगा। अब छह बजे शाम से बुकिंग शुरु होगी। उक्त 15 जोड़ी एसपी स्पेशल ट्रेनों के टिकट ऑनलाइन ही लिए जा सकेंगे, काउंटर से नहीं मिलेंगे।इसका किराया राजधानी एक्सप्रेस के बराबर ही होगा। रेलवे के अनुसार पैसेंजर्स के लिए मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा।