Post by relatedRelated post
नई दिल्ली। द ग्रेट खली के बाद एक और भारतीय रेसलर वर्ल्ड रेसलिंग लीग यानी डब्लूडब्लूई की दुनिया में कदम रखने जा रहा है। भारतीय रेसलर महाबली शेरा के नाम से मशहूर अमनप्रीत सिंह को डब्लूडब्लूई ने साइन किया है। इस बात की जानकारी खुद डब्लूडब्लूई ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है।
महाबली शेरा ने डब्लूडब्लूई के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए कहा कि
मैं यूएस अपने कुछ सापने लेकर यहां आया हूं। अपने देश के लिए कुछ करना चाहता हूं। मैं अपने काम से खुद के लिए अच्छा भविष्य और यंगस्टर के लिए रोल मॉडल सेट करना चाहता हूं। मैरे ख्याल से डब्लूडब्लूई एक अच्छा मंच है जिसके सहारे मैं काफी कुछ कर सकता हूं।
अमनप्रीत सिंह की लंबाई 6 फुट 2 इंच है और उनका वजन 240 पाउंड है। बचपन से ही रेसलिंग के शौकीन महाबली ने बाॅडी बिल्डिंग में कई प्रतियोगिता भी जीती हैं। महाबली शेरा दारा सिंह को अपना आदर्श मानते हैं।