नई दिल्ली: इंडिया ने बॉलरों की शानदार प्रदर्शन के दम पर वेस्टपैक स्टेडियम में खेले गये वनडे सीरीज के पांचवे और आखिरी मैच में न्यू जीलैंड को 35 रनों से हरा दिया है. इंडिया ने इस जीत के साथ ही 4-1 से सीरीज जीत ली है. इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैंटिंग करते हुए 49.5 ओवर में 252 रन बनाया. जबाव में मेजबान न्यूजीलैंड की टीम को 44.1 ओवर में 217 रन पर ही सिमट गयी.
इंडिया से मिले 253 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही. न्यूजीलैंड के लिए जेम्स नीशम ने सर्वाधिक 44 रन बनाये जिसने 32 गेंदों की पारी में 4 चौके और 2 छक्के लगाये. इंडिया की ओर से युजवेंद्र चहल ने शानदार बॉलिंग करते हुए 41 रन देकर तीन विकेट लिये. हार्दिक पांड्या और मोहम्मद शमी ने 2-2 जबकि केदार जाधव और भुवनेश्वर कुमार ने 1-1 विकेट लिये. मैच में 90 रन की शानदार पारी खेलने वाले अंबाती रायडू को मैन ऑफ द मैच बने. सीरीज में कुल 9 विकेट लेने वाले इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला.
रायुडू चौथे नंबर पर बैंटिग किया और वनडे करियर का 10 वां हाफ सेंच्युरी बनाया. वह 90 रन पर कैच आउट हो गये. रायुडू ने 13 गेंदों पर 8 चौके और 4 छक्के ये. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी इंडियन टीम की शुरुआत काफी खराब रही और 18 रन के स्कोर पर ही उसके 4 विकेट गरि गये. कैप्टनशीप कर रहे रोहित शर्मा (2) को पांचवें ओवर की पहली गेंद पर मैट हेनरी ने बोल्ड किया. इसके बाद शिखर धवन (6) अगले ही ओवर में ट्रेंट बोल्ट का शिकार बने. हेनरी ने फिर शुभमन गिल (7) को मिशेल सैंटनर के हाथों कैच कराया. एमएस धोनी को बोल्ट ने पारी के 10वें ओवर की तीसरी गेंद पर बोल्ड कर पविलियन भेजा. वह केवल एक रन ही बना सके.
ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने 45 रन का योगदान दिया. पंड्या ने 22 गेंदों की अपनी पारी में 2 चौके और 5 छक्के जड़े. वह टीम के 248 के स्कोर पर 49वें ओवर की अंतिम गेंद पर आठवें विकेट के रूप में पविलियन लौटे. भुवनेश्वर कुमार (6) और मोहम्मद शमी (1) पारी के 49वें ओवर में आउट हुए.