Post by relatedRelated post
फिमेल के लिए एसी वेटिंग हॉल में अलग से ब्रेस्ट फीडिंग रूम भी
धनबाद: धनबाद रेलवे स्टेशन पर शनिवार की सुबह वीआइपी लाउंज, फिमेल एसी वेटिंग हॉल का उद्घाटन धनबाद के एमपी पीन सिंह व गिरिडीह के एमपी रवींद्र पांडेय ने किया. फिमेल एसी वेटिंग हॉल में अलग से ब्रेस्ट फीडिंग रूम है. फिमेल के लिए सेनेट्री पैड वेंडिंग मशीन लगा है. इस मशीन में पांच रुपये का सिक्का डालने पर एक पैड निकलेगा. उदघाटन के मौके पर डीआरएम मनोज कृष्ण अखौरी, सीनीर डीसीएम आशीष कुमार समेत रेलवे के कई अफसर मौजूद थे. एमपी रवींद्र कुमार पांडेय ने कहा कि एमपी अब अपने फंड से अपने एरिया के के रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधा के विकास के लिए फंड दे सकेंगे. रेलवे भी उस यात्री सुविधा को विकसित का आधा खर्च उठायेगी.इस संबंध रेल मंत्रालय की ओर से सभी एमपी को हाल में ही लेटर मिला है.
Share on:
WhatsApp