Post by relatedRelated post
-
June 25, 2020
पेट्रोलियम पदार्थ को लेकर झामुमो द्वारा विरोध प्रदर्शन
-
June 25, 2020
बिहार में आंधी-बारिश, ठनका गिरने से 83 लोगों की मौत
कोलकाता । पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में हुए चर्चित बाल तस्करी के मामले में भाजपा के महासचिव और बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय की मुसीबतें बढ़ सकती हैं। इस मामले में भाजपा की नेता और अभिनेत्री रूपा गांगुली का नाम भी सामने आया था, सीआईडी उनसे पूछताछ कर चुकी है। पिछले साल पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में बाल तस्करी का मामला सामने आया था जिसका खुलासा सीआईडी ने किया था। तस्करी करने वालों पर आरोप लगा था कि बच्चों को गोद लेने के नाम से उन्हें विदेशों में बेच दिया जाता है।
कुछ अन्य लोगों के साथ भजपा महिला मोर्चा की पश्चिम बंगाल इकाई की तत्कालीन महासचिव जूही चौधरी को भी गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद जूही को पार्टी पद से बर्खास्त किया गया था। इस मामले में पूर्व अभिनेत्री रूपा गांगुली का नाम भी सामने आया था। इस मामले में उनसे भी पूछताछ की जा चुकी है।