Post by relatedRelated post
-
June 25, 2020
झरिया विधायक से मिलने पहुंचे छोटे व्यवसायियों
-
June 25, 2020
पेट्रोलियम पदार्थ को लेकर झामुमो द्वारा विरोध प्रदर्शन
चतरा : चतरा जिला के प्रतापपुर प्रखंड स्थित गजवा के मुखिया चंद्रिका यादव की हत्या के बाद राजनीति गरमा गयी है. मुखिया के परिजनों ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और चतरा के पूर्व विधायक जनार्दन पासवान एवं उनके 12 परिजनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा स्थानीय थाने में दर्ज करवाया है. मुखिया की हत्या से गुस्साये लोगों ने रविवार की सुबह चंद्रिका यादव के शव के साथ प्रतापपुर-चतरा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. चंद्रिका यादव की शनिवार को उस वक्त हत्या कर दी गयी थी, जब वह पंचायत भ्रमण पर निकले थे. पहले से घात लगाये अपराधियों ने ससगड़ा गांव में घेरकर उनकी गोली मारकर हत्या कर दी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गोली काफी नजदीक से मारी गयी थी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी.
पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने प्रतापपुर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाने की कोशिश की, लेकिन, लोग मानने के लिए तैयार नहीं हुए. लोगों ने कहा कि जब तक हत्यारे और हत्या की साजिश रचने वाले लोग पकड़े नहीं जायेंगे, मुख्य मार्ग को जाम रखा जायेगा. प्रतापपुर के महावीर चौक पर सड़क जाम और प्रदर्शन कर रहे लोगों में चंद्रिका यादव के परिजनों के साथ- साथ उनके गांव के लोग और समर्थक भी शामिल हैं.