आरोपी दामाद आसाम का रहने वाला है.
पति-पत्नी आपस में झगड़ा कर रहे थे. सास छुड़ाने गयी तो दामाद ने उसकी हत्या कर फरार हो गया.
गुमला : बसिया थाना के बानागुटू अंबामोड़ निवासी बिरसी देवी (60 वर्ष) को उसके दामाद पौलुस जोजवार ने ढेलपासा (लकड़ी का औजार) से पीटकर हत्या कर दी. घटना शनिवार की देर रात की है. पौलुस अपनी पत्नी मोनिका पहान से झगड़ रहा था. बिरसी दोनों को झगड़ने से मना कर रही थी. इसी गुस्से में पौलुस ने बिरसी को मार डाला. हत्या करने के बाद पौलुस फरार हो गया है. पुलिस उसे पकड़ने के लिए खोज रही है. पौलुस आसाम राज्य का रहने वाला है. वह शनिवार को अपनी पत्नी को वापस आसाम ले जाने आया था. जानकारी के अनुसार बिरसी की बेटी मोनिका पहान मजदूरी करने आसाम राज्य गयी थी. वहां उससे पौलुस जोजवार से मुलाकात हुई. इसके बाद दोनों ने आसाम में ही शादी कर ली. इधर, कुछ दिन पहले मोनिका आसाम से अपने गांव बानागुटू अंबामोड़ आ गयी. पत्नी के वापस आसाम नहीं लौटने के बाद शनिवार को पौलुस भी बानागुटू आ गया. रात को खाना पीना के बाद पौलुस व मोनिका आपस में लड़ने लगी. पति व पत्नी को लड़ाई होता देख बिरसी छुड़ाने गयी. तभी मोनिका घर से निकलकर बाहर चली गयी. पत्नी को घर से निकलते देख गुस्सा में पौलुस ने अपनी सास बिरसी को ढेलपासा से पिटाई शुरू कर दिया. तबतक पीटता रहता. जबतक बिरसी मर नहीं गयी. हत्या के बाद पौलुस भाग गया. पुलिस को घटना की सूचना रविवार की सुबह को मिली. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया है.