दो हजार से अधिक स्टूडेंट व सवा सौ स्टाफ भविष्य को लेकर परेशान
धनबाद: बड़ा गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल (जीजीपीएस) का लीज कैंसिल कर दिया है. इससे स्कूल के 2100 स्टूडेंट और 120 स्टाफ भविष्य अधर में लटक गया है. स्कूल के प्रबंधन कमेटी ने गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी की कार्रवाई को गैर कानूनी करार देते हुए कोर्ट में चुनौती देगा. स्कूल मैनेजमेंट कोर्ट जाने से पहले सुलहनामा की कोशिश कर रहा है.
बड़ा गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने 14 फरवरी को पब्लिक नोटिस जारी कर जीजीपीएस के संचालन के लिए गुरु गोविंद सिंह एजुकेशनल सोसाइटी के साथ हुए लीज को कैंसिल करने की बात कही है. स्कूल में एडमिशन प्रोसेस को इलिगल कहते हुए पैरेंट्स से बच्चों को स्कूल में एडमिशन नहीं कराने की अपील की है. जीजीपीएस के प्रिसिंपल उमाकांत बराल ने प्रेस कान्फ्रेंस कर बड़ा गुरुद्वारा कमेटी पर स्कूल में के 2100 स्टूडेंट के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है. प्रिसिंपल ने कहा कि स्कूल को किसी भी कीमत पर बंद नहीं होने दिया जायेगा. गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी पर भी लीज की शर्तों के उल्लघंन का आरोप लगाया.जीजीपीएस के प्रिसिंपल ने बताया कि 2013 से स्कूल मैनेजमेंट गुरुद्वारा का बिजली बिल पेमेंट कर रहा है. अब तक 1.15 लाख रुपये के बिजली बिल का पेमेंट किया जा चुका है.
गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी का आरोप है कि स्कूल मैनेजमेंट लगातार शर्तों उल्लंघन कर रहा है. गुरु गोविंद सिंह एजुकेशनल सोसाइटी को नोटिस देकर इसकी सूचना दी जाती रही है. लीज के लिए हुए करार को कैंसिल करने से पहले सभी कानूनी प्रक्रिया का पालन किया गया है. सोसाइटी को इसके लिए काफी पहले नोटिस भेजा गया था. गुरु गोविंद सिंह एजुकेशनल सोसाइटी डीसी धनबाद, एसडीओ धनबाद, डीएसइ को भी इस लीज को कैंसिल किये जाने की जानकारी दे दी गयी है.