Post by relatedRelated post
-
June 25, 2020
झरिया विधायक से मिलने पहुंचे छोटे व्यवसायियों
-
June 25, 2020
पेट्रोलियम पदार्थ को लेकर झामुमो द्वारा विरोध प्रदर्शन
चाईबासा: गुदड़ी कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों के हाथ के बने भोजन को मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों साथ जमीन में बैठ ग्रहण किया। CM ने भोजन को स्वादिष्ठ बताते हुए ग्रामीणों की खूब प्रशंसा की। साथ में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद लक्ष्मण गिलुवा भी थे। गुदड़ी में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा आपके इस क्षेत्र में मार्च तक 108 एंबुलेंस सेवा शुरू हो जाएगी। यहां पर आईटीआई का संचालन सरकार करेगी, हमारी सरकार का लक्ष्य है कि गांव का हर नौजवान हुनरमंद हो, बेरोजगारी की मार नई पीढ़ी को न झेलनी पड़े। इन तीन वर्षों में हमने कनेक्टिविटी सुधारने का काम किया है। गुदड़ी की सड़क का निर्माण किया जा रहा है। सड़क के जरिए विकास कार्यों में तेजी आती है। आदिवासी समाज सजग हो रहा है, विकास के प्रति जागरुक हो रहा है, हमारी सरकार पूरी ईमानदारी से आपकी सारी समस्याओं का हल निकाल रही है।
जलापूर्ति योजना के तहत, 2022 तक राज्य का कोई ऐसा गांव नहीं होगा जहां पानी की सप्लाई पाइपलाइन से नहीं होगी। 2020 तक विकास के मामले में चाईबासा की तुलना रांची से होगी। ये क्षेत्र उग्रवाद के लिए जाना जाता था, आज जनता की मदद से यहां अमन चैन है। मैं पुलिस प्रशासन और सीआरपीएफ के जवानों का भी शुक्रिया अदा करता हूँ ।