Post by relatedRelated post
नई दिल्ली. ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा है कि उनकी पार्टी GST की लॉन्चिंग में शामिल नहीं होगी। ममता ने कहा, “हमारी पार्लियामेंट्री पार्टी ने फैसला लिया है कि 30 जून की आधी रात को पार्लियामेंट में GST लॉन्चिंग को सेलिब्रेट किया जाएगा। हम विरोध दर्ज कराने के लिए इसमें शामिल नहीं होंगे।” मोदी सरकार ने 1 जुलाई से गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) लागू करने की तैयारियां पूरी कर ली हैं। आज GST लॉन्चिंग के लिए पार्लियामेंट में मेगा रिहर्सल होगी। मंगलवार को अरुण जेटली ने कहा कि जीएसटी लागू करने में शुरुआती दिक्कतें हो सकती हैं। इन्हें दूर करने के लिए वित्त मंत्रालय में एक ‘वॉर रूम’ तैयार कर लिया गया है।….
लॉन्चिंग के लिए क्या तैयारियां की गईं….
सेंट्रल बोर्ड ऑफ एक्साइज एंड कस्टम्स (CBEC) के चीफ वीएन सारन ने बताया कि ऐतिहासिक टैक्स रिफॉर्म्स लागू करने से पहले हमें केंद्र और राज्य सरकारों के अफसरों के लिए एक रिसोर्स सेंटर (एक्शन रूम) बनाने की जरूरत महसूस हुई, ताकि देशभर के असफरों की जीएसटी से जुड़ी परेशानियां दूर की जा सकें और उनके फीडबैक भी लिए जा सकें।
– वित्त मंत्रालय का एक्शन रूम सुबह 8 से रात 10 बजे तक काम करेगा। यहां मौजूद अफसर टेक एक्सपर्ट्स की मदद से जीएसटी से जुड़े सवालों के जवाब देंगे। इसके लिए कई कम्प्यूटर और फोन लाइन्स लगाई गई हैं। यह रूम एक सिंगल विंडो की तरह काम करेगा।
2) आज मेगा रिहर्सल
– पार्लियामेंट में GST लॉन्चिंग से पहले मेगा रिहर्सल होगी। इसके लिए आज रात 10 बजे का वक्त तय किया गया है।
– ये मेगा रिहर्सल पार्लियामेंट के सेंट्रल हॉल में की जाएगी। ऑफिशियल सोर्सेस के मुताबिक, इस रिहर्सल के दौरान पार्लियामेंट्री अफेयर्स मिनिस्टर अनंत कुमार, मुख्तार अब्बास नकवी और एसएस अहलूवालिया मौजूद रह सकते हैं।
– इस रिहर्सल में कई डिपार्टमेंट्स के ऑफिशियल्स के अलावा फाइनेंस मिनिस्ट्री के ऑफिशियल मौजूद रहेंगे।
3) दिक्कतों पर बोले वित्त मंत्री
वित्त मंत्री ने मंगलवार को कहा, “कोई भी नई शुरुआत करने में पहले दिक्कतें तो आती हैं। जीएसटी लागू करने में कुछ परेशानियां आ सकती हैं। लेकिन आगे चलकर नए टैक्स सिस्टम से टैक्स रेट और कीमतें कम होंगी। देश को फायदा होगा।”
”अगले साल तक रियल एस्टेट और 1-2 साल में पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स के लिए नया टैक्स सिस्टम लागू करेंगे। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के प्रस्ताव का सपोर्ट करता हूं। लेकिन कई राज्य रियल एस्टेट को जीएसटी में लाने के फेवर में नहीं हैं।”
अमेरिका के प्रेसिडेंट ने की GST की तारीफ
अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प ने मोदी से मीटिंग के दौरान भारत सरकार के जीएसटी लागू करने के फैसले की तारीफ की। मोदी के साथ ज्वाइंट स्टेटमेंट में उन्होंने कहा, ”भारत के टैक्स सुधार के लिए जीएसटी एक ऐतिहासिक कदम है, जो लोगों के लिए नई उम्मीद लेकर आएगा।”
”अगले दो हफ्तों में आप सबसे बड़े टैक्स रिफॉर्म्स लागू करेंगे। हम भी ऐसा ही करेंगे। भारत के लोगों के लिए यह नए मौके लेकर आएगा। जीएसटी में 16 अलग-अलग टैक्स जोड़ने से भारत एक सिंगल मार्केट बनेगा।”