लखनऊ. केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने लोकसभा में वर्ष 2018-19 का आम बजट पेश किया. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जहां इस बजट को लोक कल्याणकारी बताया है. वहीं अखिलेश यादव ने इसे ‘विनाशकारी’ बजट करार दिया है. योगी ने केंद्रीय बजट का स्वागत करते हुए कहा कि किसानों, महिलाओं, युवाओं और समाज के सभी वर्गो के सशक्तीकरण का ऐतिहासिक बजट है. योगी ने कहा कि उन्हें पूरी तरह विश्वास है कि इस बजट से देश के चहुंमुखी विकास को और गति मिलेगी. सन् 2022 तक हर गरीब को आवास देने का प्रावधान है. इस बजट में 24 मेडिकल कालेजों में 8 यूपी को मिले हैं. बजट में गरीबों को विद्युत कनेक्शन देने, उज्जवला योजना में आठ करोड़ कनेक्शन की जो व्यवस्था की गई है, उसका हम स्वागत करते हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट देश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने वाला, गांव-गरीबों को आगे बढ़ाने वाला है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, केंद्रीय बजट जनता की परेशानियों की अनदेखी करने वाली अहंकारी सरकार का विनाशकारी बजट है. अखिलेश ने आरोप लगाया है कि BJP ने इस बजट से साबित कर दिया कि वह सिर्फ अमीरों की हिमायती है।. इस बजट से गरीब, किसान, मजदूर को निराशा हुई है, वहीं बेरोजगार युवावर्ग हताश हुआ है. इस बजट ने छोटे कारोबारियों, महिलाओं, नौकरीपेशा और आम लोगों के मुंह पर तमाचा मारा है. केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था में तेजी से सुधरा आ रहा है. यह दुनिया में 7वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है. उन्होंने किसानों की आय बढ़ाने के लिए नई घोषणा की है.