Post by relatedRelated post
धनबााद: धनबाद म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन में 19 स्वच्छता मित्रों को मंगलवार को मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल व सीइओ राजीव रंजन ने ज्वानिंग लेटर दिया. सभी को काम के बारे में जानकारी दी गयी. म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन की ओर से स्वच्छता मित्र के 20 पदों के लिए बहाली निकाली गयी थी. बहाली के लिए 974 लोगों ने आवेदन दिया था. कॉरपोरेशन में 264 लोगों को इंटरव्यू के लिए 10 फरवरी को बुलाया गया था. इंटरव्यू के बाद 19 लोगों को चुना गया. मौके पर मेयर ने कहा कि साफ-सफाई में अपना धनबाद बेहतर होगा. उन्होंने नये स्वच्छता मित्रों को कार्यों का बोध कर उत्साहित किया.
Share on:
WhatsApp