- मालखाने से पुलिस वालों ने दो करोड़ की विदेशी सिगरेट चोरी
- एएसआइ असफाक शेख समेत तीन को अरेस्ट
- वर्ष 2018 में जब्त की गयी थी विदेशी सिगरेट
मुंबई: मुंबई के वालिव पुलिस स्टेशन की मालखाने से पुलिस वालों ने दो करोड़ की विदेशी सिगरेट चोरी कर बेचने के मामले में एएसआइ असफाक शेख समेत तीन को अरेस्ट कर लिया गया है. चोरी की कमाई की बंटवारे के लिए “पुलिस स्टेशन” में पुलिस वालों में भिड़ंत हो गयी है. पुलिस स्टेशन में “एएसआइ असफाक” ही मालखाना इंचार्ज था. वर्दी वालों की इन करतूतों ने पूरी मुंबई पुलिस को शर्मसार कर दिया है. मामला सार्वजनिक होने के बाद एसपी गौरव सिंह को मामले की जांच सौंपी गयी है.पुलिस अफसरों का कहना है कि तनी ज्यादा मात्रा में मालखाने से सिगरेट चोरी कर उसे मार्केट में बेचना एक आदमी के बस का काम नहीं है. जांच में और पुलिसकर्मियों की संलिप्ता सामने आ सकती है. एसपी पालघर गौरव सिंह का कहना है कि आरोपी ASI को सिगरेट चोरी के आरोप में अरेस्ट किया गया है. मामले में दो गैर पुलिसकर्मी को भी अरेस्ट किया गया है. विभागीय जांच भी की जा रही है. जांच में जो भी दोषी पाया जायेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.
आरोप है कि ASI ने थाने के मालघर (गोदाम) में जब्त 2.16 करोड़ रुपये की विदेशी सिगरेट चोरी कर ली. आरोपी एएसआई ही वालिव पुलिस स्टेशन का मालखाना इंचार्ज रहा है. इसी दौरान उसने मालखाने में जब्त विदेशी सिगरेट चोरी की है. आशंका है कि इस मामले में कई और पुलिसकर्मी शामिल हो सकते हैं. पुलिस ने कुल 150 बैग विदेशी सिगरेट गुदान गरम जब्त की थी. मालखाना इंचार्ज एएसआई ने इसमें से 100 बैग सिगरेट चोरी कर बेच दी.।जब कोर्ट ने वालिव पुलिस स्टेशन को जब्त सामान का निस्तारण करने का आदेश दिया तो चोरी के मामले का खुलासा हुआ. कोर्ट ने पुलिस को आदेश दिया था कि 31 दिसंबर 2018 से 9 सितंबर 2019 के बीच जब्त किये गये सामान का निस्तारण कर दिया जाए. कोर्ट के आदेश पुलिस ने जब्त सामानों की सूची से मालखाने में रखे सामान का मिलान किया तो पता चला कि विदेशी सिगरेट के 100 बैग गायब हैं.मालखाने से विदेशी सिगरेट चोरी होने का पता चलते के बाद खलबली मच गई. जांच में पता चला कि पूर्व में मालखाना इंचार्ज रहे एएसआई असफाक शेख ने सिगरेट के बैग चोरी किये हैं.इसके बाद पूरे थाने में चोरी की सिगरेट के पैसों के बंटवारे को लेकर विवाद हो गया. बताया जा रहा है कि इस पूरे मामले में थाने के कई पुलिसकर्मी शामिल हैं. पुलिस वालों के बीच पैसों के बंटवारे का विवाद बढ़ने पर मामला सार्वजनिक हो गया. अगर पैसों के बंटवारे का विवाद नहीं होता तो मामला सामने नहीं आ पाता.
वर्ष 2018 में जब्त की गयी थी विदेशी सिगरेट
वर्ष 2018 की 15 दिसंबर को वालिव पुलिस ने भिवंडी रोड एरिया से विदेशी सिगरेट की खेप जब्त की थी. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ट्रैप लगाकर विदेशी सिगरेट से भरे आयशर टैंपो को पकड़ा था. इससे बरामद दिये गये 150 बैग में से प्रत्येक में सिगरेट के 60 कार्टन पैक थे. एक कार्टन में 10 पैकेट सिगरेट थी. जब्त की गई सिगरेट की कुल कीमत 3.24 करोड़ रुपये थी. पुलिस ने मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया था.