ड्राइवर की सक्रियता से बर्निंग ट्रेन बनने से बची
धनबाद: आसनसोल रेल डिविजन के हावड़ा-दिल्ली ग्रांड कॉर्ड सेक्शन पर थापरनगर स्टेशन के समीप सोमवार को सुपर फास्ट उद्यान आभा तूफान एक्सप्रेस की विकलांग बोगी में आग लग गयी. पैसेंजर्स के शोर मचाने व बोगी से धुआं निकलता देख ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दी. बर्निंग बोगी को इंजन से काट कर तुरंत अलग किया गया. पैसेंजर्स ट्रेन रुकते ही उतरकर भागने लगे. सूचना मिलते ही रेलवे अफसर व स्टाफ मौके पर पहुंचे आग बुझाने में लग गये. एमपीएल,डीवीसी मैथन व सीआइएसएफ का अग्निशमन वाहनों की मदद से आग पर काबू पाया गया. पार्सल यान में रेडीमेड कपड़े व अन्य सामग्री लदे थे, जो जलकर राख हो गये.
कैसे लगी आग
इंजन से सटे हल्के मालवाहक पार्सल एवं विकलांग बोगी में आग पकड़ ली. ट्रेन हावड़ा से दिल्ली से होकर श्रीगंगानगर तक जा रही थी. संभावना जतायी जा रही है कि शॉर्ट सर्किट या फिर किसी ज्वलनशील पदार्थ के बोगी के अंदर मौजूद रहने के कारण आग लगी. विकलांग बोगी में कई दिव्यांग यात्री सफर कर रहे थे जो बाल-बाल बचे.
दून एक्सप्रेस हादसे की याद ताजा हुई
थापरनगर स्टेशन के तूफान एक्सप्रेस की बोगी में आग लगने की घटना ने हावड़ा से देहरादून जा रही 13009 अप दून एक्सप्रेस की भयावह आग को ताजा कर दिया. वर्ष 2011 की 21 नवंबर को दो एसी बोगियां तड़के तीन बजे धू-धू कर जल गयीं थी. धनबाद स्टेशन से 47 किलोमीटर दूर निमियाघाट-पारसनाथ रेलवे स्टेशनों के बीच बालूटुंडा टोला के समीप हुए हादसे में सात पैसेंजर्स की जलकर मौत हो गयी थी. जलकर मरने वालों में देहरादून की एक डॉक्टर, एक बच्ची और एक ऑस्ट्रेलियाई महिला शामिल थी. बोगियों में आग की लपटें देख स्लीपर कोच के यात्रियों ने जंजीर खींचकर ट्रेन रोकी थी. पैसेंजर्स अपनी जान बचाने के लिए ट्रेन से कूदने लगे. पैसेंजर्स में अफरातफरी मच गयी थी.
राजधानी सहित कई ट्रेनें हुई डायवर्ट, धनबाद-हावड़ा रेल खंड पर लेट नाइट परिचालन सामान्य
उद्यान आभा तूफान एक्सप्रेस में आग लगने के कारण धनबाद-हावड़ा रेल खंड पर पांच घंटे से अधिक देर तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. हावड़ा-नयी दिल्ली, सियालदह-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के अलावा शक्तिपुंज एक्सप्रेस को रूट डायवर्ट कर चलाया गया. हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस बराकर स्टेशन पर रुक गयी थी, जिसे आठ बजे डायवर्ट कर वापस आसनसोल से भोजूडीह-चंद्रपुरा होते हुए चलाया गया. कोलकाता-राजधानी एक्सप्रेस को भी एक घंटे तक आसनसोल स्टेशन पर रोका वाया मेन लाइन पर चलाया गया. सियालदह राजधानी एक्सप्रेस को भी काफी देर तक दुर्गापुर स्टेशन में रोका गया. इसे भी डायवर्ट कर वाया मेन लाइन चलाया गया. रात 11 बजे के करीब सियालदह-जम्मू-तवी एक्सप्रेस जो शाम पांच बजे से ही मुगमा स्टेशन पर खड़ी थी, को डाउन लाइन के जरिये धनबाद स्टेशन लाया गया. हावड़ा-नयी दिल्ली दुरंतो सहित अप लाइन की दूसरी ट्रेनों को भी डाउन लाइन के जरिये धीरे-धीरे धनबाद लाया गया.धनबाद-हावड़ा रेल खंड पर लेट नाइट ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो गया.
पैसेंजर्स का धनबाद स्टेशन पर हंगामा
धनबाद: राजधानी और शक्तिपुंज एक्सप्रेस को डायवर्ट करने पर सोमवार की शाम धनबाद स्टेशन पर पैसेंजर्स ने हंगामा किया. पैसेंजर्स का आरोप था कि रूट डायवर्ट होने की सूचना देर से दी गयी. इस कारण वे लोग टाइम पर आसनसोल नहीं पहुंच पाये. धनबाद से इन ट्रेनों के लिए टिकट लेने वाले सभी पैसेंजर्स का टिकट वापस लेकर पैसे लौटा दिया गया. कई पैसेंजर्स को सरे ट्रेनों से उनके निर्धारित जगहों के लिए भेजा गया.