Post by relatedRelated post
-
June 25, 2020
झरिया विधायक से मिलने पहुंचे छोटे व्यवसायियों
-
June 25, 2020
पेट्रोलियम पदार्थ को लेकर झामुमो द्वारा विरोध प्रदर्शन
रांची: इडी ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करतए हुए दुमका (संथाल परगना) के कमिश्नर व धनबाद के पूर्व डीसी डा प्रदीप कुमार की दो करोड़ की प्रोपर्टी जब्त कर ली है. इडी ने डाॅ. प्रदीप कुमार की रांची के सर्कुलर रोड स्थित फ्लैट, कोलकाता के फ्लैट, उदयपुर के दो मकान और बेंगलुरू में 4000 स्क्वायर फीट का भूखंड जब्त की है.
वर्ष 1991 बैच के आईएएस अफसर डॉ. प्रदीप झारखंड में वर्ष 2003-04 में एनएचआरएम घोटाले के अभियुक्त हैं. सीबीआइ इस घोटाले की जांच कर रही है. आरोप है कि घोटाले के समय प्रदीप कुमार ने दो करोड़ रुपए की संपत्ति अर्जित की थी, जिसका अभी बाजार मूल्य 15 करोड़ रुपए है.झारखंड में पहली बार इडी ने किसी आइएएस की प्रोपर्टी जब्त की है. इडी ने उदयपुर में डॉक्टर प्रदीप और उनके भाई का मकान जब्त किया है. इडी ने बैंक अकाउंट में जमा 40 लाख रुपए समेत 43 लाख की एफडी भी सीज की है.