नई दिल्ली: आसमान पर निगाहें लगीं रही पर गुरुवार को चांद नहीं दिखा. ईद-उल-फित्र का त्योहार शनिवार को मनाया जायेगा. शुक्रवार को रमजान का 30वां रोजा होगा. 29 के चांद के दीदार के लिए शाम से आसमान में लोगों की निगाहें टिकी रही. हर कोई अपने छत पर चांद के दीदार को बेकरार रहा, लेकिन काफी देर तक आसमान में टकटकी लगाने के बाद भी लोगों को चांद की झलक नहीं दिखाई दी.
आखिरी पड़ाव पर बाजार में रौनक
रमजान के आखिरी पड़ाव के मद्देनजर बाजार में रौनक बढ़ी हुयी है. ईद को देखते लोग खरीदारी में जुटे हुये हैं. शनिवार को ईद मनाए जाने की घोषणा होते ही बाजारों में भीड़ उमड़ पड़ी. बाजारे खरीदारों से पट गयी. सबसे अधिक मारामारी कपड़े की दुकानों में दिखी. वैसे किसी बाजार या दुकान पर खरीदारों की कमी नहीं नजर आयी. ईद को लेकर बाजार में गजब की भीड़ देखने को मिल रही है. दुकानें ग्राहकों से भरी पड़ी हैं.
कपड़ों की दुकानों पर काफी भीड़
ईद के चलते रेडीमेड कपड़ों की दुकानों पर काफी भीड़ उमड़ रही है.चप्पल, जूते, चूढ़ी, सेंवाईं, मेवे आदि की जमकर खरीदारी की जा रही है. गुरुवार को पूरा दिन लोगों ने जमकर खरीदारी की. रेडीमेड कपड़ों के सभी शो-रूम ग्राहकों से पूरे दिन गुलजार रहे। शाम को इफ्तार के बाद इनमें रौनक और भी बढ़ गयी. गुरुवार को कपड़े, जूते आदि खरीदने वालों में सबसे अधिक युवा नजर आ रहे थे. इसके साथ ही महिलाओं ने भी आज जमकर खरीदारी की. सेंवाईयों और मेवों की दुकानों पर भी ग्राहक जुटे हुए थे.