Post by relatedRelated post
धनबाद। राज्यसभा चुनाव में बाघमारा के विधायक ढुल्लू महतो के मतदान पर लगा ग्रहण। धनबाद कोर्ट ने विधायक को इस मामले में औपबंधिक जमानत देने से इंकार कर दिया। बीजेपी के लिए यह एक झटका है। सोमवार को एसडीजेएम शिखा अग्रवाल की न्यायालय में बाघमारा विधायक की तरफ से औपबंधिक जमानत के लिए दायर याचिका पर सुनवाई हुई। यौन शोषण संबंधी आरोप में जेल में बंद विधायक को कोर्ट ने किसी तरह के राहत देने से इंकार कर दिया। अब विधायक को 19 जून को होने वाली राज्यसभा चुनाव में मतदान में भाग लेने की अनुमति के लिए अलग से याचिका दायर करनी होगी।
कतरास थाना कांड संख्या 178/2019 में विधायक जेल में बंद हैं.
Share on:
WhatsApp