धनबाद : डीडीसी कुलदीप चौधरी ने कहा है कि चिरकुंडा नगर परिषद के अध्यक्ष पद के लिए 7 प्रत्याशी और एक उपाध्यक्ष पद के लिए 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े हैं. 21 वार्ड सदस्य के लिए 111 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. इसके साथ ही धनबाद नगर निगम के वार्ड संख्या 31 में छह और वार्ड संख्या 40 में उप चुनाव लड़ने के लिए 11 प्रत्याशी खड़े हैं. धनबाद समाहरणालय में बुधवार को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए डीसीसी ने कहा कि सभी 149 प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया गया है. 16 अप्रैल को चुनाव कराया जायेगा.
डीडीसी ने कहा कि चिरकुंडा नगर परिषद चुनाव में कुल 132 प्रत्याशी खड़े हैं, जबकि धनबाद नगर निगम के दो वार्ड में उप चुनाव लड़ने के लिए 17 प्रत्याशी खड़े हैं. चुनाव चिह्न आवंटित होने के बाद प्रत्याशी विधिवत रूप से प्रचार करेंगे.।शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रशासन तैयार है. सभी बूथों में सुरक्षा बल तैनात रहेंगे.उन्होंने प्रत्याशियों से चुनाव आचार संहिता का पालन करने की अपील की. मौक पर रुरल एसपी एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव के लिए संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों की पहचान की गई है. इन बूथों पर सशस्त्र बल तैनात किए जायेंगे.
वार्ड 40 के सभी 17 बूथ अतिसंवेदनशील
चिरकुंडा नगर परिषद चुनाव के लिए कुल 81 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें 34 अतिसंवेदनशील और 8 संवेदनशील बूथ चिह्नित किए गए हैं. धनबाद नगर निगम के वार्ड संख्या 40 के सभी 17 बूथ अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखे गए हैं. जबकि वार्ड संख्या 31 के 22 बूथों में 16 अति संवेदनशील और छह संवेदनशील हैं.