Post by relatedRelated post
-
December 19, 2022
18 से 25 दिसंबर, श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान गंगा यज्ञ
-
December 19, 2022
स्व. बिनोद बिहारी महतो की 31वीं पुण्यतिथि पर कार्यक्रम
-
December 19, 2022
धनबाद : उपायुक्त ने की शिक्षा व कल्याण विभाग की समीक्षा
-
-
June 30, 2020
धनबाद के अधिकारियों, कर्मियों ने दिया 91.78 लाख का सहयोग
-
धनबाद : बेकार बांध पॉलिटेक्निक रोड अवस्थित विशिंग वेल प्ले स्कूल का वार्षिक उत्सव यूनियन क्लब में बहुत धूमधाम से मनाया गया नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपना बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन किया कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि बीसीसीएल के जीएम विकास कुमार तथा लेखिका कविता विकास ने दीपक जलाकर किया मौके पर मौजूद स्कूल की प्राचार्या शियांषी सिंह तथा स्कूल निदेशक अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि स्कूल के वार्षिकोत्सव से बच्चों के अंदर की प्रतिभा उभरकर सामने आती है जोकि उनके कार्यक्रम से अभिभावकों को भी उनकी प्रतिभा के बारे में सही जानकारी मिल पाती है ताकि भविष्य में उनके शारीरिक तथा मानसिक विकास में काफी सहायक होती हैं । बच्चों ने अपने कार्यक्रम से सबका मन मोह लिया। प्राचार्या ने बताया कि विशिंग वेल प्ले स्कूल बच्चों के भविष्य निर्माण में अपना पूर्ण सहयोग दिया है मौके पर मौजूद शिक्षिका याचना, प्रिया तथा निकिता ने भी अपना पूरा सार्थक प्रयास दिया है तथा कार्यक्रम को सार्थक बनाने में विशिंग वेल परिवार के सभी सदस्य ने अपना पूर्ण सहयोग दिया विशिंग वेल स्कूल परिवार ने सबका आभार व्यक्त किया तथा बताया कि विशिंग वेल प्ले स्कूल बच्चों के विकास के लिए समय-समय पर ऐसे अनेक कार्यक्रम करते रहती है जिन से बच्चों का मानसिक तथा शारीरिक विकास काफी तेजी से बढ़ता है