Post by relatedRelated post
धनबाद. आगामी 30 जनवरी को बरमसिया के फुटबॉल मैदान में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन होगा। जिसमें पांच जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे। इस अवसर पर मंच की ओर से वर वधू के बीच शादी का जोड़ा वितरण किया गया। शाखा के 25वें वर्षगांठ के उपलक्ष्य में किया जा रहा है। सर्वधर्म सामूहिक विवाह समिति के अध्यक्ष प्रदीप सिंह विशेष रूप से उपस्थित हुए। आयोजकों ने बताया कि सभी पांच जोड़ों को विवाह में कई सामान उपहार में दी जायेगी। 30 तारीख की सुबह मनईटांड़ गोल्बिल्डिंग से बारात निकलेगी। गाजे बाजे के साथ बारात बरमसिया फुटबॉल मैदान पहुँचकर समाप्त होगी। यहाँ सभी पांच जोड़ों का विवाह उनके रीति रिवाज के मुताबिक कराया जायेगा। करीब 3 हजार लोगों के खाने की व्यवस्था रहेगी।
Share on:
WhatsApp