Post by relatedRelated post
धनबाद। सामानों से लदा ट्रक को अपराधियों ने लूट लिया। मालवाहक ट्रक के ड्राइवर युगल मलहार ने पुलिस को बताया कि ट्रक धनबाद बरवाअडा फॉर्म लोजेस्टिक कम्पनी ले जा रहे थे कि रात्रि लगभग बारह बजे गोधर में डायवर्सन के पास जैसे ही गाड़ी पहुंची तो जोरदार पत्थर से लगने की आवाज आई। इतने में आधा दर्जन नकाबपोश अपराधी आ धमके और बंदूक सटाकर ट्रक लूट लिया।
ये भी पढ़ें- दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर महिला के पर्स में मिले जिन्दा कारतूस, पूछताछ जारी
अपराधियों ने खालसी कलेश्वर मलहार को गाड़ी से उतार कर कुछ दूरी पर बंधक बना कर रखा और कुछ बदमाश गाड़ी लेकर भाग निकले। तड़के सुबह तीन बजे के लगभग में शौचालय जाने के लिये बदमाशों को बोलकर जंगल में गया और मौका देखकर भाग निकला। थाना पहुँच कर मौजूद थाना प्रभारी संजय कुमार को सारी बातें बताई। पुलिस ने कुछ सामान को झाड़ियों से बरामद किया है। जबकि कुछ नहीं मिल सका है। वहीं ट्रक दूसरे जगह से मिला।