धनबाद। पुटकी अंतर्गत मुनीडीह दुर्गामंदिर प्रांगण में शारदीय नवरात्र एवं गांधी जयंती के शुभ अवसर पर जिला परिषद सदस्या प्रियंका पाल जी द्वारा “मातृशक्ति समारोह” का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में धनबाद के माननीय सांसद श्री पशुपतिनाथ सिंह जी के साथ प्रियंका पाल, एवं सभी आए हुए अतिथि गणों द्वारा, ग्रामीण गरीब एवं असहाय महिलाओं के बीच सैकड़ों साड़ियों का वितरण कियाl माननीय सांसद पशुपतिनाथ सिंह जी ने कहा, नवरात्रि के शुभ अवसर पर गरीब एवं असहाय महिलाओं को भी हमारे झारखंड, बंगाल एवं बिहार के सबसे बड़ा पर्व दुर्गा पूजा मनाने का अधिकार बनता है,
इस अवसर पर प्रियंका पाल द्वारा आयोजित मातृशक्ति समारोह बहुत ही सराहनीय है, अब ग्रामीण महिलाएं भी आत्मा विकास की ओर अग्रसर हैं,प्रियंका पाल ने कहा गरीब एवं असहाय महिलाओं के चेहरे पर जब खुशी देखती हूं तो संतुष्टि मिलती है,इस कार्यक्रम का मकसद भी यही था,इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीस सूत्रीय के अध्यक्ष श्री मनोज सिंह जी, श्री विकास चौधरी जी, पूर्व प्रमुख श्री मनोज महतो जी, मुखिया श्रीमती आरती देवी जी, श्री दीपक सिंह चौधरी जी, श्री योगेंद्र दास जी, श्रीमती बबीता देवी जी, श्री आनंद गोराई जी, श्रीमती किरण सिंह जी, पंचायत समिति सदस्य श्रीमती गांधारी राज्यवार जी,श्री कैलाश महतो जी एवं भारी संख्या में ग्रामीण महिलाएं पुरुष शामिल हुएl