धनबाद: बीजेपी के बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो ने कहा है कि धनबाद में मर्डर व किडनैपिंग मीडियाकर्मी को नजर नहीं आता है. उनके बारे में कुछ न कुछ आये दिन बढ़ा-चढ़ाकर मीडिया में दिखाया जाता है. मीडिया के सहारे माफिया उन्हें बदनाम करने में लगे हैं. वह गरीब व किसाना का बेटा हैं. गरीबों के वोट से एमएलए बने हैं. माफिया नहीं चाहता है कि गरीब किसान का बेटा तरक्की करे. एमएलए जोड़ापोखर शिव मंदिर कैंपस में टाइगर फोर्स की सभा को बतौर चीफ गेस्ट संबोधित कर रहे थे. सभा की अध्यक्षता राम प्रसाद सिंह व संचालन चीकू महतो ने किया.
ढुल्लू ने कहा कि झरिया में आउटसोर्सिंग में वर्चस्व को लेकर गोली बम चलते हैं तो मीडियाकर्मी अखबारों में भाजपा बनाम मासस की लड़ाई छापते हैं. बाघमारा में कोई घटना होने पर लिखा जाता है कि ढुलू समर्थकों ने घटना को अंजाम दिया. बाघमारा में मुझे भाजपा का नहीं दिखाया जाता है.कोयलांचल में रैयतों व विस्थापितों की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं. हम भी एक किसान हैं, किसानों का दर्द जानते हैं. टाटा कंपनी ने यदि जामाडोबा वाशरी के नवीनीकरण कार्य में जोड़ापोखर के ग्रामीणों को रोजगार नहीं दिया तो लोग गेट में ताला मार देंगेें. सीएम से मिलकर विस्थापितों के लिए जाति प्रमाण व आवसीय प्रमाण पत्र बनाने की मांग करेंगे. धनबाद की जनता जानती है कि रंगदार माफिया कौन है. मीडिया मुझे बदनाम करने में लगा है. हमारे देश में भी अंग्रेज जैसे लोग रहते हैं. झरिया में लोग सिर्फ वोट मांगने आते हैं, उनकी समस्याएं नहीं सुनते हैं.
सभा के दौरान एक्स वार्ड मेंबर हरिपद महतो व संतोष के नेतृत्व में सैकड़ों युवकों ने टाइगर फोर्स की सदस्यता ग्रहण की. एमएलए को 51 किलो की माला पहनाकर अभिनंदन किया गया. सभा को टाइगर फोर्स के जिला अध्यक्ष धर्मजीत सिंह, जयदेव कुम्हार ने भी संबोधित किया.