Post by relatedRelated post
धनबाद: बाघमारा ब्लॉक के केशरगढ़ के विस्थापितों ने बीजेपी एमएलए ढुल्लू महतो के नेतृत्व में सोमवार को बीसीसीएल के सीएमडी अजय कुमार सिंह के साथ वार्ता की. ढुल्लू ने सीएमडी से रैयतों को जमीन के बदले नौकरी देने की मांग की. सीएमडी ने कहा कि कंपनी के हित में केशरगढ़ बस्ती को खाली कराया जायेगा. कंपनी बोर्ड इसका निर्णय करेगी. बीसीसीएल की नियम के अनुसार रैयतों के आश्रितों को नियोजन व मुआवजा दिया जायेगा.कंपनी बोर्ड की टीम अप्रैल के पहले सप्ताह में बस्ती जाकर रैयतों की जमीन व घर का निरीक्षण करेगी. एमएलए ने कि कहा कि बातचीत से ही मामले के समाधान का प्रयास किया जायेगा. एमएलए की गंभीरता व बीसीसीएल मैनेजमेंट की सक्रियता से 30 साल से लंबित मामले को सुलझने की संभावना बढ़ी है.
Share on:
WhatsApp