धनबाद: धनबाद जिले के बैंक मोड़ एरिया की आस्था शारदे अपार्टमेंट में इंशोरेंस एडवाइजर अनमोल झा के फ्लैट में बुधवार की रात धावा बोलकर क्रिमिनल ने एक लाख रुपये से अधिक की संपत्ति लूट ली है. क्रिमिनलों ने वाइफ-हसबैंड को हाथ-पैर बांधकर कमरे में बंद कर लूटपाट किये. डीएसपी मुकेश कुमार, थाना प्रभारी शमीम अहमद खान सूचना पाकर मौके पर पहुंचे व छानबीन की.
अपार्टमेंट के तीसरे तल्ले में सात नंबर फ्लैट में अनमोल अपनी पत्नी व बच्चों के साथ रहते हैं. अपार्टमेंट में बालकोनी होकर क्रिमिनल तीसरे तल्ले में चढ़कर नीचे बेसमेंट में जाकर गार्ड का हाथ-पैर और मुंह बांधकर कमरे में बंद कर दिया. सीसीटीवी कैमरे की लाइन काट क्रिमिनल फिर तीसरे तल्ले पर जाकर अनमोल झा के फ्लैट का दरवाजा तोड़ दर घुस गये. क्रिमिनलों ने आर्म्स का भय दिखाकर वाइफ-हसबैंड को कब्जे में ले लिया. शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी दी.दोनों के हाथ-पैर व मुंह बांध अलग-अलग कमरे में बंद कर दिया.अालमारी की चाबी लेकर सोने की कनबाली दो पीस, मंगल सूत्र एक पीस, अंगूठी चार पीस, जीवा दो पीस, नॉज पीन चार पीस, पायल चार पीस, दो मोबाइल व पांच छह हाजर रुपये कैश समेत लगभग एक लाख की संपत्ति लूट ली. क्रिमिनलों ने अनमोल झा से पूछा कि अपार्टमेंट में कौन-कौन बिजनेसमैन है. किसके बेटे की शादी है.
पैर छूते हैं,आप लोग ब्राह्मण हैं
एक क्रिमिनल इंशोरेंस एडवाइजर की वाइफ से कहा कि आपलोग ब्राह्मण हैं इसलिए कम प्रोपर्टी लूटे हैं. ब्राह्मण हैं पैर छूने दीजिए बोलकर क्रिमिनल ने पैर छूआ. क्रिमिनल घर के मालिक अनमोल झा का पैर छूने के लिए दरवाजा खोलवाने की कोशिश की लेकिन वह शोर मचाने लगे तो पकड़े जाने के भय से सभी भाग निकले.