Post by relatedRelated post
फर्जी डॉक्टर व इलिगल नर्सिंग होम, पीएमसीएच के डॉक्टर ऑपरेशन करते मिले
धनबाद: डीसी के ऑर्डर परधनबाद हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम का राजगंज, बरवाअड्डा व गोविंदपुर के आधा निजी क्लिनिकों में छापेमारी की. छापेमारी कई नर्सिंग होम संचालक डॉक्टर की डिग्री फर्जी मिली. दो क्लिनिक संचालक मौके से फरार हो गये. गोविंदपुर के एक झोलाछाप के नर्सिंग होम में पीएमसीएच के दो डॉक्टरों डॉ प्रियंका चौधरी एवं डॉ राकेश कुमार को ऑपरेशन करते पाया गया. दोनों को उस टाइम पीएमसीएच में ड्यूटी थी. टीम ने राजगंज में तीन, बरवाअड्डा में दो व गोविंदपुर में एक क्लिनिक में छापेमारी की. विदित हो कि कुछ दिन पूर्व बरवाअड्डा में साईं नर्सिंग होम में छापामारी की.
राजगंज में श्री साईं बाबा हाॅस्पिटल डोमनपुर, ओम साईं हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर डोमनपुर व आरोग्या नर्सिंग होम थाना कुल्ही में, बरवाअड्डा के किसान चौक स्थित मुस्कान सेवा सदन में और गोविंदपुर के लाइफ लाइन में नामक नर्सिंग होम में छापामारी की गयी. किसी क्लिनिक संचालक ने टीम को अपना लाइसेंस नहीं दिखाया.