Post by relatedRelated post
धनबाद: धनबाद में व्यवसाइयों ने झारखंड गर्वमेंट की बिजली दर में बढ़ोतरी के प्रस्ताव के खिलाफ बुधवार को रणधीर वर्मा चौक पर बिजली बोर्ड चेयरमैन का पुतला फूंका. चैंबर के बैनर चले व्यवसाइयों ने पार्क मार्केट से जुलूस लेकर रणधीर वर्मा चौक पहुंचे. पुतला दहन कार्यक्रम में महासचिव चेतन गोयनका, बैंक मोड़ चेंबर अध्यक्ष सुरेंद्र अरोड़ा, पुराना बाजार चेंबर अध्यक्ष मो सोहराब, सचिव अजय नारायण लाल, पार्क मार्केट चेंबर सचिव विनोद अग्रवाल, सरायढेला चेंबर अध्यक्ष शिवाशीष पांडेय, सचिव प्रेम कुमार, स्टेशन रोड चेंबर अध्यक्ष बुवन राव, दिलीप सुबुकी समेत अन्य मौजूद थे.
Share on:
WhatsApp