Post by relatedRelated post
धनबाद: केंदुआ बाजार निवासी अशोक खंडेलवाल ने अपनी बेटी की किडनैप कर ले जाने की एफआइआर सचिन बंसल व उसके परिजनों के खिलाफ थाने में दर्ज करायी थी . सीएम तक सिखायत पहुंचायी. स्वाति लव मैरिज कर सचिन के साथ शनिवार को लौट एसपी के समक्ष सरेंडर की. स्वाति खंडेलवाल व व सचिन बंसल ने एसपी को बताया कि वे लोग बालिग हैं. अपनी मर्जी से शादी की है. लड़की ने कहा कि वह अपने पति के साथ रहना चाहती है. पिता ने पति व ससुराल वालों के खिलाफ केंदुआडीह थाना में मेरा अपहरण का जो केस गया है वह गलत है. वह अपनी मर्जी से सचिन के साथ गयी थी.
एसपी की सूचना पर केंदुआडीह थाना की पुलिस स्वाति को कोर्ट लेकर पहुंची. कोर्ट में मजिस्ट्रेट स्वाति ने बयान दिया कि वह बालिग है. सचिन बंसल से प्रेम करती है. दोनों ने शादी कर ली है. वह अपने हसबैंड के साथ रहेगी. कोर्ट के ऑर्डर पर पुलिस स्वाति को उसके हसबैंड के साथ भेज दी.