Post by relatedRelated post
धनबाद: आइआइटी आइएसएम में सेशन 2018-2019 से लगभग 135 गर्ल्स स्टूडेंट का एडमिशन होगा. अभी यह संख्या 61 है. आइआइटी आइएसएम में सेशन 2017-2018 में 900 सीटों पर एडमिशन हुआ है. सुपर न्यूमरेरी कोटे के तहत 74 सीटों की बढ़ोतरी की गयी है. केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय के निर्देश पर पिछले दिनों आइआइटी कानपुर में जैब की हुई बैठक में आइआइटी की ज्वाइंट एडमिशन बोर्ड (जैब) ने देश भर के सभी 23 आइआइटी और इससे मिलते-जुलते संस्थानों में लड़कियों के लिए 14 फीसदी सीटें आरक्षित कर दी हैं.
Share on:
WhatsApp