स्टैंडिंग कमेटी ने बजट को एप्रुव किया, बोर्ड की 27 मार्च की बैठक रखा जायेगा बजट
धनबाद: धनबाद म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन टाउन के डेवलपमेंट पर 1717 करोड़ खर्च करेगा. म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन स्टैंडिंग कमेटी की मंगलवार को हुई बैठक में बजट को एप्रुव कर दिया. फाइनेंसियल इयर 2018-2019 के लिए यह बजट धनबाद टाउन के डपलपमेंट को ध्यान में रखते तैयार किया गया है. आधारभूत संरचनाओं का विकास एवं मूलभूत सुविधाओं जैसे नाली, बिजली, पेयजल, सड़क आदि के विकास को ध्यान में रखते हुए यह बजट बनाया गया है. सीइओ राजीव रंजन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस बजट का उद्देश्य कॉरपोरेशन द्वारा धनबाद टाउन को डेवलपमेंट की ओर अग्रसर कर पब्लिक को बेहतर सुविधा प्रदान करना है.
टैक्स वसूली का टारगेट 54 करोड़
सीइओ ने कहा कि 54 करोड़ टैक्स वसूली का टारगेट खा गया है.करेंट फाइनेंसियल इयर 2017-18 में लगभग दस करोड़ टैक्स की वसूली हुई है. टॉल टैक्स, सैरात, होल्डिंग व अन्य स्रोतों से टैक्स वसूली का श्रोत बढ़ाया जायेगा. सेंट्रल व स्टेट गर्वमेंट से 1663 करोड़ रुपया मांगा जायेगा. इयर 2017-18 में 1454 करोड़ का बजट था.
आधारभूत संरचना पर 520 करोड़ खर्च होंगे
आधारभूत संरचना पर 520 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. पार्क, तालाब, चौक-चौराहा के सौंदर्यीकरण एवं ड्रेनेज, लाइटिंग, कम्युनिटी हॉल आदि पर यह राशि खर्च की जायेगी. पिछले वर्ष 370 करोड़ का बजट था जो इस साल 41 प्रतिशत अधिक है. पानी-बिजली व रोड पर खर्च के लिए 470 करोड़ का बजट तैयार किया गया है. यह वर्ष 385 करोड़ से लगभग 22 प्रतिशत अधिक है. पार्क व तालाबों के सौंदर्यीकरण पर 185 करोड़ रुपये खर्च होंगे. पिछले वर्ष 105 करोड़ से लगभग 76 प्रतिशत अधिक राशि ली गयी है.शहर की सफाई पर नगर निगम ने 100 करोड़ के बजट का प्राक्कलन तैयार किया है. फिलवक्त लगभग 20 करोड़ रुपया सालाना खर्च होता है. इसको बढ़ा कर एक सौ करोड़ रुपया किया गया. एनयूएलएम के तहत लगभग 30 करोड़ के बजट है जो कि नये रोजगारों को सृजन में सहायक होगा एवं स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाया जायेगा. अभी 475 एसएचजी ग्रुप बनाये गये हैं. 30 करोड़ के बजट में 20 करोड़ सेंट्रल व दस करोड़ स्टेट से राशि आवंटित की जायेगी.
सभी वार्ड में बनेगा डेवलपमेंट सेंटर
सभी वार्ड में डेवलपमेंट सेंटर बनाया जायेगा. एक डेवलपमेंट सेंटर में लगभग ढाई करोड़ का बजट है. 20 वार्ड के लिए राशि आवंटित है. शेष वार्ड के लिए 70 करोड़ की राशि सरकार से डिमांड की जायेगी.
टाउन में एक दर्जन ओपेन जिम बनेंगे
टाउन में एक दर्जन ओपेन जिम बनाया जायेगा. पार्क या योग्य स्थल पर यह जिम बनेगा. मॉर्निंग वाकर को ध्यान में रखते हुए ओपेन जिम खोलने का निर्णय लिया गया है.