Post by relatedRelated post
धनबाद: फेमस अमेरिकी मैगजीन टाइम्स ने आइआइटी आइएसएम धनबाद को वर्ल्ड के टॉप एजुकेशनल इंस्टीच्युट में अर्थ साइंस की स्टडी को वर्ल्ड में अर्थ साइंस की पढ़ाई कराने वाले इंस्टीच्युटों में टाइमस क्यूएस रैंकिंग 2018 में 141 वां रैंक दिया है. क्यूएस रैकिंग में इस सबजेक्ट में देश का टॉप होने बाद भी इसे आइआइटी रूड़की, आइआइटी कानपुर, आइआइटी दिल्ली और आइआइटी खड़गपुर से नीचे रैंक दिया गया है. आइआइटी आइएसएम को विश्व के टॉप 1000 एजुकेशनल इंस्टीच्युटों में शामिल किया है. टाइम्स ने 1264 एजुकेशनल इंस्टीच्युट में अपनी रैकिंग में जगह दी है. यह रैकिंग शनिवार को जारी की गयी है. क्यूएस रैकिंग वर्ल्ड में सबसे प्रमाणिक रैंकिग मानी जाती है.
इंडिया के आइआइसीएस बेंगलुरू को टॉप यरिंग संस्थानों में 89वां रैंक, आइआइटी दिल्ली, आइआइटी कानपुर, आइआइटी खड़गपुर को 201 से 250 रैंक के बीच शामिल किया है. आइआइटी मुंबई व आइआइटी रुड़की को इसी श्रेणी में 251 से 300वें रैंक के बीच स्थान दिया है. आइआइटी गुवाहटी को 301 से 400 रैंक के बीच जगह दी गयी है. रैंकिंग में एनआइटी राऊरकेला आइआइसीएस बेंगलुरू के अलावा एकमात्र गैर आइआइटी भारतीय शिक्षण संस्थान जिसे जगह मिली है. उसे टॉप इंजीनियरिंग संस्थानों में 401 से 500 के बीच जगह मिली है.