धनबाद. कोरोना कोविड 19 को लेकर धनबाद का हॉट स्पॉट बना जामाडोबा में क्या कोरोना बेरमो से आया. यह चर्चा अब आम हो गयी है कि राज्य के एक पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह के श्राद्ध कर्म में शामिल हुए टाटा जामाडोबा के एक अधिकारी से ही कोरोना फैला. वह अधिकारी अपने परिजनों के साथ बेरमो गये हुए थे. वहां बड़ी संख्या में झारखंड एवं दूसरे प्रांतों से भी लोग आये हुए थे. बेरमो से लौटने के बाद उक्त अधिकारी एवं उनकी पत्नी ने इसकी कोई सूचना न तो स्वास्थ्य विभाग को दी. न ही टाटा प्रबंधन को. वे खुद भी कोरेंटिन में नहीं गये. संभवत: उनके ही संपर्क में आ कर टाटा जामाडोबा के कई अधिकारी व कर्मी कोविड पॉजिटीव हुए. 29 जून तक इस क्षेत्र के 34 टाटा कर्मी व उनके परिजन पॉजिटीव पाये गये हैं. जिसमें आधा दर्जन अधिकारी शामिल हैं. जामाडोबा इलाका हॉट स्पॉट बन गया है. इसके चलते धनबाद जिला में दहशत फैल गया है.
निरसा प्रभारी ने भी फैलाया कोरोना
धनबाद जिला में कोरोना को गति देने में राज्य सरकार के एक चिकित्सक का भी हाथ है. निरसा सीएचसी प्रभारी बगैर किसी छुट्टी व अनुमति के कोलकाता गये. रास्ते में आसनसोल में भी एक नर्स के घर ठहरे. लौटने के बाद जब सर्दी-बुखार हुआ तब भी ड्यूटी व मीटिंग में जाते रहे. उनके पाजिटीव घोषित होने के बाद शुरू हुए कांटेक्ट ट्रेसिंग में अब तक दस लोग पॉजिटीव पाये जा चुके हैं. जिसमें उनके सात परिजन के अलावा पीएमसीएच के एक दंत चिकित्सक व दो महिला बैंक कर्मी शामिल है. डॉक्टर का दुबारा कोविड रिपोर्ट भी पॉजिटीव आ जाने से प्रशासनिक महकमा चिंतित है.