धनबाद: धनबाद टाउन से डेढ माह से गायब होमगार्ड कांस्टेबल आयशा खातून की विधवा बहू चांदनी खान अपने प्रेमी महताब आलम के साथ निकाह कर ली है. चांदनी मंगलवार को अपने देवर के साथ डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) मुकेश कुमार के ऑफिस में हाजिर होकर अपना बयान दर्ज करायी. चांदनी ने डीएसपी से कहा कि वह अपनी मर्जी से वासेपुर ऑफिसर कॉलोनी निवासी महताब आलम उर्फ अप्पू के साथ गयी थी. वह महताब के साथ निकाह व कोर्ट मैरिज कर ली है. पहले शौहर गुड्डू के इंतकाल के बाद नाबालिग बेटी की परवरिश के लिए उसने दूसरा निकाह किया है. वह अपनी बेटी के साथ शौहर के घर जायेगी. पुलिस कोर्ट में बयान करा चांदनी को उसके शौहर के घर भेज दी है.
चांदनी ने बताया कि पति गुड्डू खान की मौत के बाद बेटी की पढ़ाई ठीक नहीं हो रही थी. सास बेटी की ट्यूशन फी नहीं देती थी. चंदनी अपनी बेटी को कह रही थी कि बोलो दादी मारपीट करती थी. बाहर खड़ी आयशा की छोटी बेटी जूली खातून ने अपनी मां पर गलत आरोप सुन चांदनी को डीएसपी ऑफिस में ही थप्पड़ मार दिया. जूली का कहना था कि चांदनी उसके मां पर गलत आरोप लगा रही है. चांदनी की बेटी की पढ़ाई व ट्युशन फी मेरी मां ही देती थी. चांदनी गलत औरत है. भाई गुड्डू की मौत के बाद चांदनी की शादी के लिए लड़का देखी थी. वह अपनी गहना-जेवर चांदनी को दिया था. चांदनी गहना जेवर लेकर अपने प्रेमी महताब के साथ भाग गयी.
डीएसपी की मौजूदगी में उनके ऑफिस में हंगामा हो रहा था. डीएसपी ने महिला कांस्टेबल बुलाकर जूली को हवालात में बंद करने का आदेश दिया. पुलिस जुली को धनबाद थाना के हवालात में बंद कर दी. बाद फिर जूली को हवालात से निकाल बाहर बैठाया गया. आयशा की बेटी गुड़िया खान व जूली ने आरोप लगाया कि साजिश के तहत चांदनी को घर से जेवरात लेकर महताब ने भगाया है. गुड्डू अपहरणकांड समेत गैंग्स के खिलाफ कोर्ट में चल रहे केस में अभियुक्त को मदद करने के लिए एेसा हुआ है. मारूफगंज वासेपुर निवासी सुहैल अख्तर की बेटी चांदनी ने 2008 में घर से भागकर उसके भाई गुड्डू से शादी रचायी थी. चांदनी के घर वालों की ओर से केस दर्ज किया गया था.