झरिया बीआरसी भवन में कानूनी सहायता एवं सशक्तीकरण शिविर का आयोजन
झरिया: धनबाद जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में झरिया के बीआरसी भवन में रविवार को कानूनी सहायता एवं सशक्तीकरण शिविर का आयोजन किया गया. धनबाद के अवर न्यायाधीश सह डालसा सचिव अविनाश कुमार दुबे ने कहा कि भारतीय संविधान की प्रस्तावना सभी नागरिकों के लिए प्रतिष्ठा व अवसर की समानता सुनिश्चित करती है. उनके गौरव का सम्मान करते हुए उनके बीच भाईचारे को बढ़ाती है. प्रत्येक नागरिक के गौरव को बनाये रखने का उद्देश्य तब तक पूरा नहीं किया जा सकता जब तक कि एक कामगार का गौरव सुनिश्चित नहीं हो. असंगठित क्षेत्र समाज के उपेक्षित क्षेत्रों में से एक है तथा वे देश के नागरिक होने के कारण काम का अधिकार न्यायोचित एवं मानवीय कार्य व्यवस्था, निर्वाह, मजदूरी, मातृत्व लाभ तथा उचित जीवन स्तर के समान रूप से हकदार हैं.
धनबाद के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कुमार पवन ने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण के लिए यह वैधानिक आदेश है कि वह संवैधानिक सुनिश्चितताओं को वास्तव में उपलब्ध कराये. अवर न्यायाधीश एसपी ठाकुर ने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकार प्रशासनिक निष्क्रियता के प्रतिहित प्रहरी के रूप में कार्य करती है. अवर न्यायाधीश मनोज कुमार त्रिपाठी ने कहा कि असंगठित क्षेत्र के कामगारों के वर्गों की बड़ी संख्या बहुत बड़ी जनसंख्या तथा बड़े भौगोलिक क्षेत्रों में उनके फैलाव के कारण उन तक विधिक सेवा पहुंचाने के कारण उन्हें उनके संवैधानिक अधिकारों के प्राप्ति के योग्य बनाने के लिए लगातार प्रयास करने की आवश्यकता है. श्रम पदाधिकारी हरेंद्र सिंह ने कहा कि असंगठित कामगारों के लिए गठित विशेष सेल सभी असंगठित कामगारों के लिए किसी भी न्यायालय या प्राधिकरण के समक्ष विधिक सहायता उपलब्ध कराता है. झरिया के सीओ केदार नाथ सिंह ने कहा कि असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा अधिनियम के तहत धोबी, दर्जी, माली, मोची, नाई, बुनकर, रिक्शा चालक, घरेलू कामगार, कचड़ा चुनने वाले, ठेला चलाने वाले के अलावे कई अन्य लोग आते हैं. जिनके उत्थान के लिए केन्द्र सरकार ने अनेकों कानून बनाए हैं. इस दौरान सीएससी प्रभारी डाॅ सुनील सिंह, पारा लीगल वोलेंटियर रीतू सिंह, हेमराज चैहान, अभिज्ञान, प्रकाश गोप, सौरव जायसवाल, पार्षद सुमन कुमारी, हुलासी देवी, निरंजन कुमार, किरण देवी समेत सैकडों लोग मौजूद थे. मौके पर न्यायाधीश श्री दुबे ने 30 लोगों को हेल्थ कार्ड वितरित किया. वहीं दर्जनों लोगों का मौके पर आवासीय प्रमाण पत्र बनाया गया व बैंक खाता खुलवाया गया