धनबाद: रानीगंज (पश्चिम बंगाल) निवासी ओम प्रकाश बाजोरिया पर इसीएल मुगमा में नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपये ठगी का आरोप लगा है. कुमारधुबी फीटर लाइन निवासी संजय शर्मा ने मामले में धनबाद कोर्ट में सीपी केस दर्ज कराया है. रानीगंज चेम्बर ऑफ कॉमर्स का अध्यक्ष बताने वाला ओम प्रकाश बाजोरिया पर कई युवकों से नौकरी के नाम पर करोड़ो रूपये की ठगी करने का आरोप है. संजय शर्मा ने खुद की दो लाख रुपये लेने का आरोप लगाया है.
नन बैंकिंग रेमल के चिरकुंडा ब्रांच ऑफिस में तीन साल पूर्व संजय शर्मा से ओम प्रकाश बाजोरिया की मुलाकात हुई थी. वह मन पसंद एग्रो फूड प्राइवेट लिमिटेड (नन-बैंकिंग) का डायरेक्टर था. आउटसोर्सिंग के तहत कोलियरी भी चलाता था. वह रानीगंज चेम्बर ऑफ कॉमर्स का अध्यक्ष था.संजय उसकी नन बैंकिंग कंपनी से जुड़ गया. बजोरिया के रानीगंज स्थित ऑफिस आना-जाना शुरु हो गया. ओम प्रकाश बाजोरिया ने संजय से कहा कि ईसीएल के सीनीयरअफसरों से परिचय है. पैसे खर्च करने पर इसीएल में नौकरी दिला देगा. संजय तत्काल एक लाख रुपये एकाउंट पेयी चेक से भुगतान कर दिया. बाद में एक लाख कैश दिया. संजय का अरोप है कि बंगाल, झारखंड व बिहार के सैंकड़ों लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की गयी है.संजय सहित अन्य युवकों को तीन माह के भीतर नौकरी दिलाने की बात थी. तीन माह बाद जब नौकरी का दवाब डाला गया तो ट्रेनिंग के नाम पर लातेहार के सिकनी आउटसोर्सिंग भेज दिया गया. जहां उनलोगों से मजदूरी करायी गयी. तंग आकर सभी वापस अपने अपने घर लौट आये.