Post by relatedRelated post
रांची। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रंजीत खलखो की शहादत पर संवेदना व्यक्त की। CM ने शहीद के परिजनों को दस लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा की है। उन्होंने ट्वीट के जरिये कुपवाड़ा में शहीद हुए रंजीत खलखो की शहादत को नमन करते हुए कहा कि भारत मां के वीरों को कोटिशः नमन व श्रद्धांजलि। हमारे वीर जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी। हमारी सरकार आतंकवाद के खात्मे के लिए प्रतिबद्ध है। रघुवर दास ने कहा कि पूरा झारखण्ड इस दु:ख की घड़ी में उनके परिवार के साथ है। शहीद जवानों के बच्चों की पढ़ाई का पूरा खर्च उठायेगी सरकार
इस बीच मुख्यमंत्री ने केन्द्र सरकार के अहम फैसले सशस्त्र सेनाओं के कर्मियों और ड्यूटी के दौरान लापता, दिव्यांग और शहीद हुए सैनिकों के बच्चों के लिए शिक्षा सहायता से अधिकत सीमा हटाने का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि शहीदों और जवानों के बच्चों की पढ़ाई का पूरा खर्च अब सरकार उठाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिया गया ये अभूतपूर्व फैसला हमारे शहीदों और जवानों के परिवारों के लिए बेहद मददगार साबित होगा। मुख्यमंत्री ने राज्य की सवा तीन करोड़ जनता की और से प्रधानमंत्री तथा देश की रक्षा मन्त्री के प्रति आभार प्रकट किया है।