Post by relatedRelated post
-
December 19, 2022
18 से 25 दिसंबर, श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान गंगा यज्ञ
-
December 19, 2022
स्व. बिनोद बिहारी महतो की 31वीं पुण्यतिथि पर कार्यक्रम
-
December 19, 2022
धनबाद : उपायुक्त ने की शिक्षा व कल्याण विभाग की समीक्षा
-
भारतीय मूल की दिव्या जनरल मोटर्स की सीएफओ होंगी, दुनिया के ऑटो सेक्टर में इस पद पर पहुंचने वाली पहली महिला
हॉस्टन (यूएस): भारत में जन्मीं दिव्या सूर्यदेवरा अमेरिका की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी जनरल मोटर्स (जीएम) की अगली चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (सीएफओ) होंगी. 39 वर्षीय दिव्या एक सितंबर को सीएफओ का पोस्ट संभालेंगी. वह मौजूदा सीएफओ चक स्टीवेंस (58) की जगह लेंगी. दिव्या ना सिर्फ जनरल मोटर्स, बल्कि ग्लोबल ऑटो सेक्टर की पहली महिला सीएफओ बनेंगी. वह पिछले 11 महीने से वे कंपनी में वाइस प्रेसिडेंट (कॉरपोरेट फाइनेंस) की जिम्मेदारी देख रही हैं.
14 साल में सीएफओ के पद तक पहुंचीं
दिव्या ने सितंबर 2004 में जनरल मोटर्स कंपनी में सीनियर फाइनेंशियल एनालिस्ट की पोस्ट पर ज्वॉइन किया था. इस साल सितंबर में ही वो सीएफओ का पद संभालेंगी.दिव्या का जन्म 1980 में चेन्नई में हुआ यानी जब स्टीवेंस ने करियर शुरू किया, तब वे पैदा भी नहीं हुई थीं.दिव्या ने मद्रास यूनिवर्सिटी से कॉमर्स में मास्टर डिग्री हासिल की.। हावर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए करने के लिए 2001 में वो अमेरिका चली गयी. अगस्त 2003 से अगस्त 2004 तक उन्होंने यूबीएस इन्वेस्टमेंट बैंक में बतौर एसोसिएट डायरेक्टर काम किया.