Post by relatedRelated post
नई दिल्ली। आज आधी रात के बाद से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी होने जा रही है। रविवार रात 12 बजे से पेट्रोल-डीजल पर सेस लागू कर दिया जाएगा। जिसके बाद पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी होनी तय है। सेस लागू होने के बाद से दिल्ली समेत तमाम दूसरे शहरों में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हो जाएगी।
सेस लागू होने के बाद से रविवार रात 12बजे के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमत में 1 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। सेस को लेकर सरकार की ओर से नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है। वहीं मध्य प्रदेश सरकार ने जनवरी के पहले हफ्ते में ही सेस को लेकर ऐलान कर दिया था। मध्य प्रदेश सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर प्रति लीटर प्रतिशत में सेस लगाने का फैसला किया है।
आपको बता दें अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में बढ़ोतरी होने की वजह से आए दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी होती रही है। दिल्ली में पेट्रोल 72.49 रुपए तो वहीं मुंबई में लगभग 80 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गया है। ऐसे में एक बार फिर आप पर सेस का भार बढ़ने वाला है।