नई दिल्ली। एसएससी की आॅनलाइन परीक्षा में धांधली कराने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। ये गिरोह साॅफ्टवेयर के जरिए अभ्यर्थियों को साॅल्वर मुहैया कराता था और उनसे परीक्षा पास कराने के लिए लाखों रुपये वसूलता था। फिलहाल इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह भी कहा जा रहा है कि इस गिरोह के तार दूर तक जुड़े हो सकते हैं।
दिल्ली और उत्तरप्रदेश की एसटीएफ टीम ने गुप्त सूचनाओं के आधार पर छापेमारी कर इन लोगों को गिरफ्तार किया है। एसएससी की परीक्षा में हो रही धांधली को लेकर छात्रों ने बड़ा आंदोलन छेड़ दिया था। दोनों राज्यों की पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के बाद इस तरह के काम में लिप्त लोगों में एक दहशत का माहौल है। पुलिस की टीम ने इस बात का खुलासा किया कि यह गिरोह परीक्षा में छात्रों को पास कराने के लिए 10 से 15 लाख रुपये की वसूली करता था।
इनके पास से तीन लैपटॉप, 10 फोन, 50 लाख रुपये, तीन लक्जरी गाड़ियां, पेन ड्राइव, हार्ड डिस्क और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं। इस ऑपरेशन को अंजाम देने वाली मेरठ एसटीएफ यूनिट के बृजेश ने बताया कि सर्विलांस के दौरान परीक्षा पास कराने वाले गिरोह के सक्रिय होने का इनपुट मिला था। आरोपियों ने बताया कि वे एक अभ्यर्थी से 10 से 15 लाख रुपये पास कराने के लिए लेते थे। पकड़े गए युवकों में दो दिल्ली, एक-एक हरियाणा व उत्तर प्रदेश के हैं।