मृतक एमजीएम स्कूल में नौंवी कक्षा का था छात्र
परिजनों ने लगाया बीजीएच प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप।
बोकारो : सेक्टर चार थाना क्षेत्र के 4 सी स्थित बीएसएल के बंद पड़े स्विनिंग पुल में स्नान करने के दौरान एक छात्र की मौत डूबने से हो गयी। घटना के विरोध में परिजनों ने बोकारो जेनरल अस्पताल में जमकर हंगामा किया, तथा प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। मृतक छात्र सेक्टर चार जी क्वाटर संख्या 1016 निवासी अरविंद कुमार सिन्हा जो एमजीएम स्कूल के शिक्षक है के इकलौता पुत्र स्वास्तिक कुमार 13 वर्ष बुधवार की सुबह अपने दो दोस्तों के साथ बंद पड़े तरणताल स्थित स्विनिंग पुल में स्नान करने गया जहा डूब गया।जिसकी सूचना सीसीआर डीएसपी रजतमणि बाखला को मिली, डीएसपी पहुंचे और छात्र को जिंदा हालत में अपने वाहन से बीजीएच लाये, जहा चिकित्सक कागजी खानापूर्ति करने लगे जिसके कारण बच्चे की मौत हो गयी। मृतक एमजीएम स्कूल में नौंवी कक्षा का छात्र था। घटना की सूचना पाकर परिजन व आसपास के लोग बीजीएच पहुंचे, जहां प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। पुलिस को घण्टो बाद प्रबंधन शव पोस्टमार्टम के लिए सौंपा। स्थिति को भांपते हुए प्रबंधन ने अस्पताल परिसर में भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती करा दी। सवाल यह है कि आम आदमी को स्विनिंग पुल तरफ जाने की अनुमति नहीं है, ऐसे में साइकिल समेत तीन बच्चों को घुसना प्रबंधन के सिक्योरिटी पर सवाल खड़ा करता है।