दिसंबर माह में बोकारो एसबीआइ के 772 लॉकरों से हुई थी चोरी
बोकारो: बोकारो एसबीआइ शाखा के लॉकरों से चोरी किया गया करीब एक करोड़ की ज्वेलरी मालदा की इंगलिश बाजार थाना पुलिस ने बरामद कर ली है. पुलिस मालदा टाउन की सोने की एक दुकान में छापेमारी कर पुलिस ने 100-100 ग्राम के पांच सोने के बिस्किट, 60 हजार रुपये नकद के अलावा सोने के ज्लेवरी जब्तकी है. जब्त माल की कीमत लगभग एक करोड़ रुपये बतायी गयी है.
मालदा एसपी अर्णव घोष ने सोमवार को प्रेस कान्फ्रेंस में बताया कि वर्ष 2017 की 26 दिसंबर को एसबीआइ, बोकारो स्टील प्लांट शाखा के 772 लॉकरों से करोड़ों के सोने-चांदी के ज्वेलरी की चोरी हुई थी. चोरों ने लगभग 14 किलो सोना और 40 किलो चांदी के जेवरात और कैश चुराया था. बोकारो पुलिस जांच में पता चला कि चोरी की माल मालदा में बेची गयी है. बोकारो पुलिस ने मालदा पुलिस से संपर्क कर जानकारी दी.बोकारो पुलिस की सूचना पर इंगलिशबाजार थाना पुलिस ने सोमवार दोपहर को सरकार रोड की सोने की एक दुकान पर छापेमारी कर माल बरामद किया. पुलिस ने दुकान के एक स्टाफ को अरेस्ट किया है. दुकान मालिक मौके से फरार हो गया.
उल्लेखनीय है कि लॉकर चोरी में इस चाेरी में साहेबगंज के इंटर स्टेट हसन चिकना गैंग की संलिप्ता सामने आयी है. पुलिस गैंग से जुड़े पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. गैंग के सदस्यों से पूछताछ में पुलिस को लॉकर से चोरी गयी माल मालदा में बेचे जाने की सूचना मिली थी.